उससे मिला ऐ खुदा
जिसकी मुझे खोज है..
मांगती है मुझे
दुआओं में तुझसे जो रोज है…
*****
वो जो है ना मुस्कुराती तस्वीर तुम्हारी
क्या बताऊं कितनी हसीन लगती हो
मुस्कुरा तो मैं भी लेता हूं खुश होकर
पर मुस्कराहट की तू मशीन लगती हो
*****
सचमुच , बेहद खूब हैं तेरे नैनों के इशारे
हरपल दिया करो हमेशा रहता हूं आंख पसारे
*****
बार-बार
सेनेटाइज किया तेरे यादों को..
देखो ना, फिर भी
क्वरंटाइन हो गया दिल तुम्हारे लिए…
*****
मेरे दूध , दही
लस्सी सी जिन्दगी में..
तुम्हारा मक्खन सा किरदार
और भी जायकेदार बनाता है मुझे…
*****
मेरे होंठों पर आए दिलकश नाम हो तुम
मेरी सुबह की धूप गोधूलि की शाम हो तुम…
मेरे हृदय से स्पन्दित हुई धड़कती जान हो तुम
मेरे सीने में जाती पल पल की वायुप्राण हो तुम….
******
उस क्षण लैंड करता है
बेशक , बेपनाह इश्क़ तेरा…
जब शैतानी करती है अक्ल
दिल को बेचैन करने के लिए….
******
बहुत कोशिश करता हूं ,जनाब
कि थोड़ा अक्ल दिल को भी दूं…
पर हर बार नकाम कर देती है
दिल लगी उस मासूम चेहरे की….
******
बड़ी बदचलन
हो गई है ये हवाएं…
तुम्हें छू कर ,
चूमने आ जाती है मुझे…..
******
थोड़ा सा रूठना
और फिर मुस्कुराना …
बहुत खूब
अदा के सबब हैं तुम्हारे ….
******
तेरे जुल्फों में
धीमे-धीमे उलझा …
कहीं जोर से उलझता
तो गांठ पर जाती मुझपर …
******
अब रोज लगाता हूं ,
लाजवाब इत्र है तेरा इश्क़ ….
******
किश्त दर किश्त
चाहत भरे जा रहा हूं इश्क़ का ….
कब पूरा होगा बीमा
पता नहीं इस कमबख्त दिल का ……
******
अगर बातें जुबां तक आए
तो हुजूर बेहिचक बताया कीजिए…
सोच समझ के फेर में न
दिल को दिमाग से उलझाया कीजिए….
लकीरें देख देख कर
हाथों को न बार बार निहारा कीजिए…
ऐन मौके पर ज़ालिम भी हो
तो मुस्कुरा कर हाथ मिलाया कीजिए….
*****
मेरी क्यूटी ,
स्पंजी छेना हूं – मैं
और उसे डूबोने वाली ,
बेहद मधुर चाशनी हो – तुम
*****
सुबह लिखूं या शाम लिखूं ,
हर पल तेरा ही पयाम लिखूं
दिल डूबा है तेरे मोहब्बत में ,
अब हर नज़्म तेरे ही नाम लिखूं
Click here for more…
you are my inspiration bro keep uploading
Thanks for the article post.Really thank you! Great.cialis daily dose generic
ivermectin pills https://ivermectin.mlsmalta.com/
hydroxychloroquine use in michigan https://hhydroxychloroquine.com/
doctors for hydroxychloroquine https://hydroxychloroquine.webbfenix.com/